इस अमीर शख्स ने बेटे का रखा ऐसा नाम, लोग कोड के साथ हो गए कन्फ्यूज
मशहूर ई-व्हीकल कंपनी टेसला के सीईओ एलोन मस्क (Elon Musk) पापा बन गए हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर उनका पापा बनना खूब ट्रेंड कर रहा है. ट्रेंड करने का मुख्य कारण है बच्चे का नाम. इस नए नाम के साथ एलोन मस्क सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहे हैं.
दरअसल बच्चे के जन्म के बाद एलोन मस्क ने अपने बेटे के नाम का खुलासा किया तो सोशल मीडिया में अलग ही हलचल होनी लगी. सिर्फ इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स दो ग्रुप में बंट गए.
एक ग्रुप ने एलोन मस्क द्वारा रखे नाम का स्वागत किया तो दूसरे ग्रुप ने ऐसे विचित्र नाम रखे जाने पर हैरानी जताई. आपको बता दें कि एलोन मस्क की गर्लफ्रेंड ग्रिम्स ने कल बच्चे को जन्म दिया था. इसकी जानकारी खुद एलोन ने ट्वीटर पर साझा की थी.
इसके बाद कई यूजर ने एलोन से उनके बच्चे का नाम पूछा, तो मस्क ने ट्वीट के जरिए ही बच्चे का नाम जगजाहिर किया. इसके बाद सोशल मीडिया पर इस नाम को लेकर अलग ही बाढ़ आ गई. इस नाम को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स दंग रह गए.
एलोन मस्क ने अपने बच्चे का नाम X Æ A-12 कुछ ऐसा बताया. इसमें अंग्रेजी के अक्षर के साथ कुछ डिजिट और स्पेशल कैरेक्टर भी थे. शुरू में लोगों को लगा कि एलोन बच्चे का नाम बताने से बच रहे हैं. इसलिए सभी के साथ प्रैंक कर रहे हैं.
मगर इस नाम पर मुहर तब लगी जब एलोन की गर्लफ्रेंड ने भी इस नाम को लेकर ट्वीट किया. इतना ही नहीं इन विचित्र नाम को उन्होंने विस्तार से बताया. कुछ ही समय में ये अनोखा नाम सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.