सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ने पर महिला ने केजरीवाल की लगाई क्लास, देखें वीडियो
देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. लॉकडाउन के कारण इन दिनों जनता घरों में रहने को मजबूर है. कोई नौकरी पर नहीं जा रहा तो कोई दिहाड़ी छोड़ कर सरकार के लॉकडाउन को सफल बनाने में अपना योगदान दे रहा है.
इसी बीच लॉकडाउन 3 शुरू होते ही दिल्ली सरकार ने शराब की दुकानें खोलने के आदेश दे दिए. इसी के साथ ये भी कहा गया कि दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए. मगर सरकार के इस आदेश या आग्रह को लोगों ने अनसुना करते हुए धडल्ले के साथ शराब की दुकानों पर कूच की.
यहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए लोगों ने दुकानों से हजारों लाखों रूपये की शराब एक ही दिन में खरीद डाली. ऐसे हालात देखते हुए सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में महिला सरकार से सवाल उठाते हुए दिख रही है कि क्या सोचकर सरकार ने ऐसे गंभीर हालातों में शराब की दुकानें खोलने का निर्णय लिया.
सरकार के इस निर्णय के बाद राज्य भर में कितने गंभीर परिणा हो सकते हैं, सरकार ने इस ओर भी ध्यान नहीं दिया. वहीं जो लोग 40 दिनों तक बिना शराब के रहे, उन्हें एक बार फिर शराब की लत सरकार ने खुद शुरू करवा दी. इतना ही नहीं जिन घरों में शराब को लेकर पहले रोजाना कलेश हुआ करते थे, उन घरों में लॉकडाउन के दौरान शांति थी. वहां सरकार के इस कदम से फिर अशांति फैलने लगी है.
आप भी वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.