सुहागरात पर खुली पति की पोल, पत्नी पहुंची थाने और कह दी ये बात
एक गंजे युवक ने विग लगाकर शादी तो कर ली. लेकिन अब उसकी जान पर बन आई है. पेशे से एकाउंटेंट पत्नी को सुहागरात पर अपने पति की हकीकत का पता चला तो वह आगबबूला हो गई. युवती ने अपने परिजनों से साफ कह दिया कि वह गंजे युवक को अपना पति मानने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं है. मामला दो परिवारों के बीच इज्जत का प्रश्न बना हुआ है. परिजनों ने भी युवती को खूब समझाया लेकिन वो मानने को तैयार नहीं है. युवती ने परिजनों से साफ कह दिया है कि वह किसी भी सूरत में गंजे पति के साथ नहीं रहेगी.
एकाउंटेंट पत्नी ने पति के खिलाफ धोखाधड़ी और मानहानि का मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी है. पूरा मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का है. दरअसल पॉश कालोनी सम्राट पैलेस निवासी दो महीने पहले ही एकाउंटेंट युवती की शादी एक प्राइवेट फर्म में काम करने वाले युवक से हुई थी.
पत्नी को शादी के बाद सुहागरात को ही यह हकीकत पता चली कि उसका पति विग लगाता है. पति के गंजा होने की जानकारी होते ही पत्नी ने हंगामा कर दिया. महिला ने पति के खिलाफ धोखाधड़ी और मानहानि का केस दर्ज करने की धमकी दे डाली. महिला ने अपने परिजनों से इसकी शिकायत की तो परिजन भी शॉक्ड रह गए. यह बात शादी से पहले पति ने एक बार भी उसे नहीं बताई थी.
पत्नी ने बताया कि अगर उसे इस बारे में जरा भी जानकारी होती कि उसका होने वाला पति गंजा है तो वह कतई शादी नहीं करती. महिला पेशे से अकाउंटेंट है. जबकि उनका 29 वर्षीय पति एक प्राइवेट फर्म में जॉब करता है. महिला किसी भी हालत में पति के साथ रहने को तैयार नहीं है. वहीं, महिला और युवक के परिजन इस पूरे मामले को मैनेज करने में लगे हैं.