UPSC ने एग्जाम और इंटरव्यू को लेकर दी ये महत्वपूर्ण जानकारी
नई दिल्ली. कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. अब तीन मई तक सभी सेवाएं बंद रहेंगी. इसी बीच संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने बुधवार को बताया है कि सिविल सेवाओं 2019 के बाकी बचे टेस्ट वो तीन मई के बाद लेगी.
बता दें कि अभी सिविल सेवाओं 2019 के पर्सनॉलिटी टेस्ट होने बाकी है. वहीं इन्हें कैसे लिया जाएगा इसको लेकर अब नए सिरे से फैसला होगा जो तीन मई के बाद लिया जाएगा. ये फैसला महामारी बन चुके कोरोना वायरस के कारण लिया गया है.
दरअसल यूपीएससी ने कोरोना वायरस के कारण पैदा हुई स्थिति की समीक्षा करने के लिए विशेष बैठक बुलाई थी. इस बैठक में ही ये निर्णय लिया गया है.
यूपीएससी की ओर से आधिकारिक बयान में कहा गया कि सिविल सेवा 2020 (प्री), इंजीनियरिंग सेवाएं( मेन) और भूवैज्ञानिक सेवाओं (मेन) के एग्जाम जिन तारीखों पर होने हैं, उनकी घोषणा पहले की जा चुकी है.
इन एग्जाम की तारीखों में किसी तरह का बदलाव यदि होता है तो इसकी सूचना वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा, भारतीय आर्थिक सेवा और भारतीय सांख्यिकीय सेवा परीक्षा 2020 के लिए स्थगित नोटिस पहले ही पोस्ट किए जा चुके हैं. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) परीक्षा 2020 के लिए तिथियां भी यूपीएससी की वेबसाइट पर जानकारी दी जाएगी.
यूपीएससी ने बताया कि राष्ट्रीय रक्षा अकादमी यानी एनडीए 1 का एग्जाम पहले ही स्थगित किया जा चुका है. अब एग्जाम 2 का आयोजन होना है जिस पर अगली जानकारी 10 जून के बाद बताई जाएगी.
बैठक में हुई समीक्षा
इस बैठक में वैश्विक महामारी कोरोना के कारण राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को होने वाले नुकसान की समीक्षा भी की गई. इसके बाद सर्वसम्मति से ये फैसला लिया गया कि यूपीएससी अध्यक्ष और सदस्यों ने निर्णय लिया कि मूल वेतन में से सभी 30% वेतन कम लेंगे.
इसी सके साथ कर्मचारियों और अधिकारियों ने निर्णय लिया है कि पीएम केयर्स फंड में अपना एक दिन का वेतन भी दान करेंगे.