5 अप्रैल से चलेंगी कई अनारक्षित ट्रेनें, चेक करें अपना रूट
इंडियन रेलवे ने लंबे असरे बाद अनारक्षित ट्रेन सेवाओं को शुरू करने का एलान किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 70 अनारक्षित ट्रेनें इस महीने चलने लगेंगी. अधिकतर ट्रेनें 5 अप्रैल से ही पटरियों पर लौट आएंगी. बता दें कि कोरोना वायरस से फैली महामारी के चलते पिछले साल मार्च 2020 में देश भर में ट्रेनों के पहिए थम गए थे. कुछ समय बाद इन्हें धीरे-धीरे शुरू किया गया लेकिन अभी तक सभी ट्रेनें पटरी पर नहीं लौटी हैं.
इसके अलावा जो ट्रेनें चल रही हैं, उसकी अनारक्षित बोगी में भी आरक्षण कराना पड़ रहा है जिसके चलते कई लोगों को टिकट की दिक्कतें आ रही है. इसके चलते नार्दर्न जोन ने रेल यात्रियों की सुविधा के लिए करीब 70 अनारक्षित ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. नीचे सभी ट्रेनों की सूची दी जा रही है और कब से इन्हें शुरू किया जाएगा, इसकी जानकारी दी जा रही है.
इन अनारक्षित ट्रेनों को चलाने का एलान..देखिए लिस्ट
- ट्रेन 04335 मुरादाबाद-गाजियाबाद (15 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04336 गाजियाबाद-मुरादाबाद (15 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04327 सीतापुर सिटी-कानपुर (16 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04328कानपुर-सीतापुर सिटी (17 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04329 सीतापुर सिटी-शाहजहांपुर (17 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04330 शाहजहांपुर- सीतापुर सिटी (16 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04334 नजीबाबाद-गजरोला (15 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04333 गजरोला-नजीबाबाद (15 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04523 सहारनपुर-नांगलडैम (5 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04524 नांगलडैम-अंबाला (6 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04532 अंबाला-सहारनपुर (6 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04263 वाराणसी-सुल्तानपुर (5 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04264 सुल्तानपुर-वाराणसी (5 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04267 वाराणसी-प्रतापगढ़ (5 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04268 प्रतापगढ़-वाराणसी (5 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04641 जालंधर सिटी-पठानकोट (5 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04642 पठानकोट-जालंधर सिटी (6 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04626 फिरोजपुर-लुधियाना (5 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04625 लुधियाना-फिरोजपुर (5 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04627 फिरोजपुर-फजिल्का (5 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04628 फजिल्का-फिरोजपुर (6 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04629 लुधियाना-लोहियान (5 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04630 लाहियानखास-लुधियाना (5 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04632 फजिल्का-भटिंडा (5 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04631 भटिण्डा-फजिल्का (6 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04643 फिरोजपुर-फजिल्का (6 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04644 फजिल्का-फिरोजपुर (5 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04647 पठानकोट-बैजनाथ पपरोला (5 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04648 बैजनाथ पपरोला-पठानकोट (5 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04658 फिरोजपुर-भटिंडा (6 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04657 भटिंडा-फिरोजपुर (5 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04659 अमृतसर-पठानकोट (5 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04460 पठानकोट-अमृतसर (6 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04461 दिल्ली-रोहतक (5 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04462 रोहतक-दिल्ली (5 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04456 रोहतक-दिल्ली (5 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04455 नई दिल्ली-गाजियाबाद (5 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04469 रेवाड़ी-दिल्ली (6 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04470 दिल्ली-रेवाड़ी (5 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04430 सहारनपुर-शामली-दिल्ली (5 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04429 दिल्ली-शामली-सहारनपुर (5 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04452 कुरुक्षेत्र-दिल्ली (5 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04451 दिल्ली-पानीपत (5 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04454 रोहतक-नई दिल्ली (5 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04450 पानीपत-नई दिल्ली (5 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04449 नई दिल्ली-कुरुक्षेत्र (5 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04437 पलवल-शकूरबस्ती (5 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04457 रोहतक-दिल्ली (5 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04447 गाजियाबाद-नई दिल्ली (5 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04438 नई दिल्ली-पलवल (5 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04439 पलवल-गाजियाबाद (5 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04435 रेवाड़ी-मेरठ कैंट (5 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04436 मेरठ कैंट-रेवाड़ी (5 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04441 गाजियाबाद-नई दिल्ली (5 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04442 नई दिल्ली-गाजियाबाद (6 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04440 नई दिल्ली-पलवल (6 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04446 शकूरबस्ती-पलवल (5 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04445 पलवल-नई दिल्ली (5 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04465 दिल्ली-शामली (5 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04446 शामली-दिल्ली (5 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04433 दिल्ली-रेवाड़ी (5 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04434 रेवाड़ी-दिल्ली (5 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04432 जाखल-दिल्ली (5 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04431 दिल्ली-जाखल (5 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04471 गाजियाबाद-पानीपत (5 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04472 पानीपत-गाजियाबाद (6 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04459 दिल्ली-सहारनपुर (5 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04460 सहारनपुर-दिल्ली (5 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04444 नई दिल्ली-गाजियाबाद (5 अप्रैल से शुरू)
- ट्रेन 04443 गाजियाबाद-नई दिल्ली (5 अप्रैल से शुरू)