जब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन अचानक पहुंचे राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का दौरा करने
नई दिल्ली. दिल्ली में बना राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल इन दिनों कोरोना वायरस यानी कोविड 19 समर्पित केंद्रों में से एक है. इसी राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दौरा किया.
अस्पताल का दौरा करने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि आज मैंने कोरोना इलाज के लिए समर्पित राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटि अस्पातल का दौरा किया. यहां 177 कोरोना संक्रमित मरीज हैं. इनमें से 175 पॉजिटिव जबकि 2 नेगेटिव मरीज हैं. इनमें से 10 मरीज ऐसे हैं जो जिन्हें आईसीयू में रखा गया है.
हालांकि इनमें से किसी मरीज की कंडिशन सीरियस नहीं है. उन्होंने बताया कि बीते 14 दिनों में रोगियां की दोगुनी दर 6.2 थी, जबकि बीते 7 दिनों में ये आंकड़ा 7.2 निकला. ये एक अच्छा संकेत है. दिल्ली में अब तक कुल 1,893 सकारात्मक मामले संक्रमण के सामने आए हैं. पिछले कुछ दिनों में हमारे आंकड़ों का विश्लेषण संतोषजनक रहा है.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) से 507 लोगों की मौत हो गई है और अब तक कुल 15,712 मामलों की पुष्टि हुई है. इनमें से 2230 लोग ठीक हो गए हैं. 12,974 लोगों का इलाज जारी है. पिछले 24 घंटे में 1,334 मामले सामने आए हैं और 27 लोगों की मौत हो गई है.