इंदौर में इंस्पेक्टर की कोरोना से मौत, ड्यूटी के दौरान हुए थे संक्रमित
कोरोना वायरस का संक्रमण कब किसे हो जाए इस पर कोई जोर नहीं है. इसी बीच मध्यप्रदेश का एपिसेंटर बन चुके इंदौर से दुखद खबर सामने आई है. इंदौर में कोरोना पॉजिटिव पाए गए 45 वर्षीय थाना प्रभारी देवेंद्र चंद्रवंशी कोरोना वायरस के साथ जिंदगी की जंग हार गए हैं.
ये जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में गम का माहौल छा गया है. जानकारी है कि चंद्रवंशी जूनी थाने में तैनात थे. बीते दिनों ड्यूटी के दौरान ही वो कोरोना संक्रमण का शिकार हुए थे. कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिलने के बाद उन्हें अरविंदो अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
वहीं इलाज के दरौान शनिवार को उन्होंने दम तोड़ दिया. बीते 10 दिनों से वो अस्पातल में इलाज करा रहे था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संक्रमण की पुष्टि होने के बाद से ही उनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई थी.
नाजुक हालत के कारण उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. मीडिया में चल रही खबरों की मानें को चंद्रवंशी ने 2007 में एसआई की कमान संभाली थी. वो शाजापुर जिले के रहने वाले थे.
लुधियाना के एसीपी की भी मौत
चंद्रवंशी की मौत की खबर से पहले पंजाब से भी ऐसी ही खबर सामने आई थी. पंजाब के लुधियाना में भी कोरोना वायरस से संक्रमित एसीपी अनिल कोहली की अस्पताल में मृत्यु हो गई थी. कोहली में कोरोना की पुष्टि 13 अप्रैल को हुई थी.
तभी से वेंटिलेटर पर थे. कोहली के अलावा उनकी पत्नी और उनका ड्राइवर भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. दोनो कां इलाज अस्पताल में चल रहा है.