बिहार में 15 लाख के विदेशी शराब के साथ तीन लोग गिरफ्तार.. फिल्मी अंदाज में करते थे तस्करी
बिहार में शराबबंदी है। होली से पहले शराब तस्करों पर लगाम कसने के लिए बिहार पुलिस ने लगातार छापेमारी कर रही है। इसी कड़ी में नालंदा पुलिस ने 15 लाख रुपए के विदेशी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि कई लोग भागने में कामयाब रहे ।
क्या है पूरा मामला
मामला नालंदा जिला के सारे थाना इलाके का है। सारे थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भिखनीबिगहा गांव में छापेमारी की। जहां से 15 लाख रुपए के विदेशी शराब के साथ मिनी ट्रक को जब्त किया है। साथ ही पुलिस ने मौके से तीन धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया है ।
फिल्मी अंदाज में तस्करी
इन लोगों ने शराब तस्करी के लिए फिल्मी अंदाज अपनाया। पुलिस को चकमा देने के लिए धंधेबाजों ने पुराने फर्नीचर को नई पैकिंग में रखकर झारखंड से शराब लाया गया था। बिहार शरीफ सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि भिखनीबिगहा गांव में होली और पंचायत चुनाव को लेकर शराब की बड़ी खेप को मंगाया गया है । इसी सूचना पर पुलिस भिखनीबिगहा गांव पहुँची। जहाँ मिनी ट्रक से एक 146 कार्टन विदेशी शराब बरामद करते हुए मौके से तीन धंधेबाज को गिरफ्तार किया । जबकि पुलिस को देखते ही अन्य धंधेबाज मौके से फरार हो गया । बरामद शराब की कीमत करीब 15 लाख रुपये की बताई जा रही है।