मोहल्ला क्लीनिक में हुई चोरी
इन दिनों दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक पर लोगों की भीड़ दिखाई देती है. अस्पतालों में जिस तरह लगातार डॉक्टर कोरोना संक्रमण का शिकार होते जा रहे हैं लोग अस्पतालों में जाने से परहेज कर रहे हैं.
ऐसे में बीमार होने पर इन दिनों लोग मोहल्ला क्लीनिक का रूख कर रहे हैं. मगर कुछ असामाजिक तत्व हैं जो मोहल्ला क्लीनिक को भी लोगों के लिए उपयोगी रहने लायक नहीं छोड़ रहे. मोहल्ला क्लीनिक में चोरी की घटनाएं इन दिनों आम होती जा रही हैं.
दिल्ली में हाल ही में दो जगहों पर चोरी की घटनाएं हुई हैं. पहली घटना ताहिरपुर स्थित मोहल्ला क्लीनिक की है. सुबह जब मोहल्ला क्लीनिक खोलने का समय हुआ और कर्मचारी यहां पहुंचे तब घटना की जानकारी मिली.
यहां चोरों में क्लीनिक पर लगा कांच का गेट तोड़ा. इसके बाद क्लीनिक के अंदर लगा हुआ नल, व अन्य सामान चुराया. मामले की जानकारी मिलने के बाद कर्मचारियों ने पुलिस में एफआईआर करवा दी है.
नेहरू नगर में भी चोरी
सिर्फ ताहिरपुर ही नहीं बल्कि नेहरू नगर स्थित मोहल्ला क्लीनिक में भी ऐसी ही घटना सामने आई है. यहां भी चोरों ने क्लीनिक के सामान पर हाथ साफ किया. जानकारी है कि चोरों ने गेट तोड़ कर क्लीनिक में रखे इंवर्टर की बैटरी चुरा ली. मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई है.