मंदिर में जाएंगे सिर्फ 10 लोग, इस राज्य ने मंदिर खोलने की दी इजाजत
कोलकाता. कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडउन 4 अपने अंतिम सफर की ओर है. दो दिनों में लॉकडाउन 4 खत्म होने वाला है. सराकरें अब लॉकडाउन 5 की तैयारियों में जुटी हुई हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
उन्होंने बताया कि राज्य के धार्मिक स्थल 1 जून से जनता के लिए खोले जाएंगे, मगर कुछ शर्तें भी होंगी जिसका पालन करना जरूरी होगा. एक बार में सिर्फ 10 लोग ही धार्मिक स्थल में अंदर जा सकेंगे. हर धार्मिक स्थल की जिम्मेदारी होगी कि सैनेटाइजेशन की पूरी व्यवस्था की जाए.
उन्होंने एक और बड़ी बात कही. उन्होंने बताया कि राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट संस्थानों के कर्मचारी 8 जून से काम पर लौंटेंगे. वहीं जूट इंडस्ट्री जो पश्चिम बंगाल का आधार मानी जाती है, उसे भी एक जून से खोलने का एलान ममता ने किया है. इसी के साथ राज्य के सभी राजमार्गों और जिलों की सड़कों को भी फिर से खोलने की बात कही है.
उन्होंने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल में इस समय दोहरी मार पड़ी है. एक तरफ देश के साथ साथ पश्चिम बंगाल कोरोना से जूझ रहा था, तो वहीं अम्फान तूफान की मार भी इस समय राज्य को झेलनी पड़ी. उन्होंने जनता से आग्रह किया कि अगर किसी को कोरोना के लक्षण दिखते हैं तो वो उन लक्षणों को छुपाए नहीं.
उन्होंने अपील की कि अगर किसी को कोरोना जैसे लक्षण नजर आते हैं तो डॉक्टर से संपर्क जरूर करें. इसके साथ उन्होंने कहा कि सभी बुखार कोरोना संक्रमण नहीं है. ऐसे में बुखार होने पर घबराने की जरूरत नहीं है.