तापसी पन्नू को लगी चोट, शेयर की तस्वीर…
कोरोना वायरस के चलते सभी स्टार्स घर में बंद हो गए हैं. सरकार ने लॉकडाउन भी 17 मई तक लागू कर दिया है. हालांकि अभी तक सरकार को कोई बड़ी कामयाबी हाथ नहीं लगी है. कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में बॉलिवुड सिलेब्स अपने घर पर हैं और टाइमपास के लिए कुछ न कुछ कर रहे हैं। इसके साथ ही वह अपनी यादों को ताजा कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर पुराने फोटोज और वीडियोज शेयर कर रहे हैं. तापसी पन्नू ने एक पुरानी फोटो शेयर की है और अलग कैप्शन दिया है.
तापसी पन्नू ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की. साथ उन्होंने लिखा, ‘यह फोटो अपनी मां को डराने के लिए भेजते हैं. एक फिल्म के फाइट सीन के दौरान ये मेकअप किया गया था. ऐसी कई फिल्में करने के बाद जब मुझपर चोट के निशान दिखे हैं, मुझे लगता है मैं ये मेकअप अब खुद कर सकती हूं. काश कि ऐसा पहले कर सकती ताकि स्कूल के लिए सुबह जल्दी जागने के लिए रोजाना नया बहाना नहीं बनाना पड़ता.’
लॉकडाउन के बाद से तापसी पन्नू अपने फैन्स के साथ कई तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं. इसमें उन्होंने इससे पहले कुछ बचपन की तस्वीरें और वीडियो भी शेयर की थीं. जबकि एक पोस्ट में उन्होंने दिल्ली में अपना पहला फोटोशूट शेयर किया था. तापसी पन्नू कई अलग-अलग फिल्मों अपनी एक्टिंग भी साबित कर चुकी हैं.
आने वाली हैं ये फिल्में
लॉकडाउन से पहले तक तापसी पन्नू अपनी अगली फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ की शूटिंग कर रही थीं. इस फिल्म में उनके साथ विक्रांत मेसी नजर आएंगे. इसके अलावा तापसी पन्नू फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ और फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ में दिखाई देंगी.