सुप्रीम कोर्ट ने दिए निर्देश, डॉक्टरों की सुरक्षा में न हो चूक
कोरोना के मामले देश में हर दिन बढ़ते जा रहे हैं. इसी बीच सुप्रीम कोर्ट ने भी इसकी जांच के लिए होने वाले टेस्ट को लेकर नए निर्देश जारी किए है. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिए हैं कि कोरोना वायरस की जांच करने वाला टेस्ट मुफ्त में होना चाहिए.
सुप्रीम कोर्ट ने इसके लिए मुफ्त व्यवस्था कराने के निर्देश दिए हैं. सर्वोच्च अदालत ने कहा है कि प्राइवेट लैब भी इस वायरस की जांच के लिए जरूरत से ज्यादा पैसा न लें. प्राइवेट लैब में कोरोना की जांच होने की एक प्रक्रिया होनी चाहिए.
इसी के साथ कोर्ट ने कोरोना मरीजों के इलाज में जुटे डॉक्टरों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करने को कहा है. कोरोना के बीच डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा जरूरी है. हमारे देश के डॉक्टर हमारे योद्धा हैं. इस समय में उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा करना हमारे लिए सबसे जरूरी है. इसे सुनिश्चित किया जाना चाहिए.
सुप्रीम कोर्ट ने अस्पतालों से डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के साथ बदसलूकी की खबरों पर कहा कि ऐसी खबरों पर गौर करना चाहिए. हमारे योद्धाओं की सुरक्षा हमारे लिए अहम है.
कोर्ट को सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरस तुषार मेहता ने बताया कि केंद्र सरकार कोरोना से निपटने के लिए कई अहम कदम उठा रही है. पीपीई किट का इंतजाम भी किया जा रहा है. इसके अलावा कोरोना संक्रमित लोग दूसरों को संक्रमित न कर दें, इसके लिए भी ऐहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं.