लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए राष्ट्र के नियमों का पालन करना जरूरी : गृह मंत्रालय
नई दिल्ली. देश में जारी लॉकडाउन के बीच गृह मंत्रालय लगातार राज्यों के साथ संपर्क साधे हुए है. गृह मंत्रालय की देश के हर राज्य और उसकी स्थिति पर नजर है. मंगलवार को गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने ये जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि राज्य इसे सही से लागू करवाएं. इसके लिए राज्यों को सभी तरह के नियमों का पालन करना होगा.
उन्होंने बताया कि जिन राज्यों में 20 अप्रैल से छूट दी गई है वहां अच्छे काम हुए हैं. प्रवासी मजदूरों को कृषि जैसे काम दिए गए हैं. कोरोना को लेकर अब लोग ग्रामीण इलाकों में भी जागरूक हैं. घर से निकलने से पहले सभी मास्क या गम्छा उपयोग कर रहे हैं.
नियमित निगरानी हो रही
लॉकडाउन के दौरान दी गई छूट की जांच पड़ताल करने के लिए नियमित जांच और निगरानी की जा रही है. गृह मंत्रालय ने राज्यों को इस संबंध में पत्र भी लिखा है. राज्यों को आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत दिए गए दिशा निर्देशों का सही से पालन करने की सलाह भी दी गई है.