SSC ने जारी किया एग्जामिनेशन कैलेंडर, जानें कब होंगी परीक्षाएं
आज पूरी दुनिया कोरोना वायरस की चपेट में हैं. इससे भारत भी अछूता नहीं रहा है. पिछले कुछ दिनों से इससे निपटने के लिए पुरे देश में लॉकडाउन की घोषणा की गई थी. जिसे अब धीरे धीरे हटाया जा रहा है. इसके बाद अब दवश में परीक्षाओं का दौर शुरू हो चूका है. अब एक के बाद एक परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा की जा रही है.
इसी संदर्भ में SSC ने भी अपनी स्थगित और बचीं हुई परीक्षा को कराने का निर्णय लिया है. जिसके सन्दर्भ में SSC ने एक नोटिस भी जारी कर दिया है कि उनकी बाकि की बचीं परीक्षाएं कब से होंगी.
इस नोटिस में कहा गया हैं कि SSC (CHSL) की बचीं हुई परीक्षा (जिन्हें कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दिया गया था) उनकी परीक्षाएं अब 17 अगस्त से 21 अगस्त और 24 अगस्त से 27 अगस्त तक आयोजित की जाएगी. वही जूनियर इंजीनियर(2019) पेपर-1 की परीक्षा 1 सितम्बर से 4 सितम्बर तक आयोजित की जाएगी/
इसके अतिरिक्त SSC सिलेक्शन फेज VIII की परीक्षाएं 7 सितम्बर से 9 सितम्बर, स्टेनोग्राफर ग्रेड C और D की परीक्षाएं 10 सितम्बर से 12 सितम्बर तक, सब इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस एवं CAPF(2020) पेपर-1 की परीक्षा 29 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर(2020) पेपर-1 की परीक्षा 6 अक्टूबर और संयुक्त स्नातक स्त्तर परीक्षा(टीयर-II)2019 की परीक्षाएं 14 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी.