पाकिस्तान में डॉक्टर ही फैला रहे कोरोना
नई दिल्ली. कोरोना वायरस का असर दुनिया भर में है. एक तरफ कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए देश दुनिया में डॉक्टर जी जान से जुटे हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान में अलग ही माजदा देखने को मिल रहा है. यहा आम जनता से ज्यादा डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो रहे हैं.
ये जानकारी दी पेशावर प्रांतीय डॉक्टर्स एसोसिएशन ने. एसोसिएशन के मुताबिक खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा उपकरणों की काफी कमी है. इसी कमी का नतीजा है कि डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों में ही कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले देखने को मिले हैं.
इस मामले पर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ जुबैर महसूद ने मीडिया को बताया कि डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों के कारण ही अब कोरोना ज्यादा फैल रहा है. दरअसल डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को पता नहीं होता कि अस्पताल में जो लोग घूम रहे हैं उनकी कोरोना जांच हुई है या नहीं. अंजाने में वो सभी के संपर्क में आ जाते हैं. ऐसे में उन्हें भी संक्रमण हो जाता है.
उन्होंने आगे कहा कि कोरोना को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने कई योजनाओं की शुरूआत की है. सरकार की नीति के मुताबिक स्वास्थ्य कर्मियों को समय पर पीपीई किट देना है, क्योंकि किट के जरिए ही कोरोना से बचाव संभव है.
किट की कमी के कारण डॉक्टर और नर्स संक्रमित लोगों के संपर्क में आने के बाद खुद भी संक्रमित होते जा रहे हैं जिससे परेशानी बढ़ रही है.
उन्होंने कहा कि महामारी के कारण वैश्विक मांग के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में पीपीई की कमी महसूस हो रही है. सरकार जल्द से जल्द कमी को पूरा करने का काम कर रही है.