सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर होगा इस बार का हुनर हाट
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण इस बार हुनर हाट का आयोजन सितंबर में किया जाएगा. इस बार लोकल से ग्लोबल थीम पर हुनर हाट का आयोजन किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि इस बार इस आयोजन में पहले से ज्यादा दस्तकारों और शिल्पकारों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. इस बार सामाजिक दूरी का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा.
उन्होंने कहा कि हुनर हाट वो मौका है जिसने बीते पांच सालों में पांच लाख से भी ज्यादा भारतीय दस्तकारों, शिल्पकारों को रोजगार के अवसर प्रदान किए हैं. इस हुनर हाट में आकर कई हस्तनिर्मित स्वदेशी उत्पादों को पहचान मिली है. इनके निर्माताओं ने लोकप्रियता पाई है.
सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जाएगा ख्याल
नकवी ने कहा कि इस बार कोरोना संक्रमण के कारण देशभर में लॉकडाउन चल रहा है. मगर लॉकडाउन ने शिल्पकारों के हौंसलों को नहीं तोड़ा है. अब भी दस्तकार, कारीगर हुनर हाट के लिए तैयारियों में लगे हुए हैं.
इस बार हुनर हाट में कोरोना संक्रमण के कारण कई तरह के ऐहतियाती कदम उठाए जाएंगे. सोशल डिस्टेंसिंग, साफ-सफाई, सेनेटाइजेशन, मास्क की व्यवस्था भी की जाएगी. कोरोना संक्रमण से संबंधित जानकारी भी हुनर हाट में आने वालों को दी जाएगी.
फरवरी में पीएम नरेंद्र मोदी ने अचानक हुनर हाट में पहुंच कर बिहार का लिट्टी चोखा खाया था. वो यहां दस्तकारों और शिल्पकारों की हौसला अफजाई करने पहुंचे थे.