केंद्रीय मंत्री ईरानी ने ट्वीटर पर मास्क तैयार करने की फोटो शेयर की
इस समय कोरोना वायरस से बचने के लिए आम जनता से लेकर नेता तक अलग अलग पाय करते दिख रहे है. कोई घरों में रह रहा है तो कोई घर पर ही सैनेटाइजर बना रहा है.
इसी बीच केंद्रीय मंत्री और जनता के दिलों में बसने वाली तुल्सी विरानी यानी की स्मृति ईरानी ने एक ट्वीट कर सबको चौंकाया है. इस ट्वीट में दिख रहा है कि वो घरेलू काम में भी निपुण है.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए हर स्तर पर सामाजिक संगठन भी काम कर रहे हैं. कोरोना से बचाव करने में सबसे जरूरी है कि मास्क का इस्तेमाल किया जाए. मास्क बांटने का काम इन दिनों जोरों से चल रहा है.
वहीं हाल ही में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीटर पर फोटो शेयर की है. मोदी सरकार में मंत्री और अमेठी की सांसद ने मास्क तैयार करते हुए ट्वीटर पर फोटो पर शेयर की. उन्होंने लिखा कि घर बैठे सुई धागे से भी बन सकता है “रीयूजेबल मास्क”.
उन्होंने चार अलग अलग चार फोटो अपलोड की है. इसमें एक फोटो में वो कैंची से कपड़े काटती हुई नजर आ रही हैं. वही दूसरी फोटो में सुई धागे से काटे गए कपड़े से मास्क को तैयार करती हुई दिख रही है.
फोटो नंबर तीन में वो सुई-धागे के माध्यम से मास्क को लगाने के लिए उसमें इलास्टिक जोड़ रही और फोटो नंबर चार में तैयार मास्क को तैयार कर उसे मुंह पर लगाते हुए दिखाई दे रही हैं.
आपको बता दें कि स्मृति ईरानी ने मार्च माह में कोरोना महामारी से मजबूती से लड़ने और आवाश्क उपयोगी स्वास्थ्य एवं सुरक्षा संबंधी वस्तुओं के प्रबंध के लिए अपने निधि से एक करोड़ रुपए जारी कर चुकी हैं. वही नवरात्रि के अवसर पर पूजन सामग्री और बाद लोगों के लिए मोदी राशन किट भी भिजवा चुकी हैं.