भारत-पाक खेलें फ्रेंडली मैच : शोएब अख्तर
इस समय दुनिया कोरोना वायरस के कहर से जूझ रही है. कोरोना वायरस के कारण अमेरिका, फ्रांस, इटली समेत कई देशों में कोहराम मचा हुआ है. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी इससे अछूता नहीं है.
पाकिस्तान में भी कोरोना संक्रमितों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कुछ ऐसा कहा है जिसे लेकर लोग उनपर सवाल कर रहे हैं तो कई लोग उनके समर्थन में भी है.
दरअसल शोएब ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को देखते हुए धन जुटाने के मकसद से दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेले जाने का प्रस्ताव रखा. इस्लामाबाद से उन्होंने कहा कि संकट के इस समय में मैं दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरिज का प्रस्ताव रखता हूं.
उन्होंने कहा कि ये ऐसा समय है जब मैचों का नतीजा चाहे जो निकले, दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों को इस पर दुख नहीं होगा, क्योंकि अंत में जीत इंसानियत की होगी. दोनों ही टीमें जीत की दावेदार होंगी.
उन्होंने अपनी बात जारे रखते हुए कहा कि ऐसे मैच में दर्शक बहुत मिलते हैं. इस मैच में जो भी राशि आएगी, उसे दोनों देशों के बीच बराबर हिस्से में बांट दिया जाए. उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि इससे दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंधों में भी सुधार आएगा. ये संकट का समय है, इस समय हमें एक दूसरे की मदद करने की जरूरत है. इसमें किसी को पीछे नहीं हटना चाहिए.