कोरोना संकट के बीच आयोजित होगा शंघाई फिल्म इंटरनेशनल फेस्टिवल
कोराना वायरस संक्रमण के दौर में भी शंघाई फिल्म इंटरनेशनल फेस्टिवल स्थगित नहीं होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 23वां शंघाई फिल्म इंटरनेशनल फेस्टिवल 25 जुलाई से 2 अगस्त के बीच आयोजित कियाजाएगा. जबकि 26वां शंघाई टीवी फेस्टिवल का आयोजन 3 से 7 अगस्त के बीच आयोजित होगा. यह कोविड-19 महामारी फैलने के बाद चीन में आयोजित पहला अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह होगा.
यह अंतर्राष्ट्रीय फिल्म और टीवी उत्सव ऑनलाइन और ऑफलाइन के जरिए आयोजित किये जाएंगे. इन आयोजनों का उद्देश्य महामारी का प्रभाव कम करना, दर्शकों की फिल्म और नाटक देखने की जरूरतों का पूरा करना और फिल्म उद्योग को ज्यादा-से-ज्यादा बहाल करना है.
कहा जा रहा है क 23वें शांगहाई शंघाई फिल्म इंटरनेशनल फेस्टिवल का आयोजन चाइना मीडिया ग्रुप और शांगहाई नगरपालिका करेंगे, जबकि 26वें शंघाई टीवी फेस्टिवल का आयोजन चीनी राजकीय फिल्म और टीवी ब्यूरो, चाइना मीडिया ग्रुप और शंघाई नगरपालिका करेंगे.