NDTV के वरिष्ठ पत्रकार का हार्ट अटैक से निधन
NDTV के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान का निधन हो गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. कमाल खान ने शुक्रवार सुबह लखनऊ स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली. उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल ले जाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
लंबे समय तक प्रिंट मीडिया में रहने के बाद उन्होंने एनडीटीवी के साथ टीवी करियर की शुरुआत की और अंत तक चैनल के साथ जुड़े रहे. खबरों को पेश करने के अपने खास अंदाज और भाषा के लिए वह काफी लोकप्रिय थे.
Swami Dayanand Hospital: हड़ताल पर डॉक्टर्स व नर्सिंग स्टाफ
कमाल खान लखनऊ में अपने परिवार के साथ बटलर पैलेस स्थित सरकारी बंगले में रहते थे. कमाल खान की शादी पत्रकार रुचि कुमार (Journalist Ruchi Kumar) के साथ हुई थी.
कमाल खान के निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है. ट्विटर पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने भी ट्वीट करके कमाल खान को श्रद्धांललि दी.
We belong to him, & to him we return.
The passing away of senior journalist Sh Kamal Khan Ji is deeply saddening & leaves a huge void. My sincerest condolences to his family, friends, admirers & colleagues.
May God give them strength to bear this irreparable loss. pic.twitter.com/Ttwlwg5IiM— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) January 14, 2022
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के मीडिया प्रबंधक राजेश रंजन सिंह ने भी उन्हें याद करते हुए ट्विट किया कि ” कोई यूं ही कमाल खान नहीं बन जाता. उसके लिए चाहिए मेहनत, शब्दों की शराफत, तहजीब, तल्ख बात को भी शायराना अंदाज में कहने का अंदाज, बोलने का सलीका, चेहरे पर नरमी. अलविदा कमाल खान साहब. श्रद्धांजलि .
कोई यूं ही कमाल खान नहीं बन जाता.
उसके लिए चाहिए मेहनत, शब्दों की शराफत, तहजीब, तल्ख बात को भी शायराना अंदाज में कहने का अंदाज, बोलने का सलीका, चेहरे पर नरमी.
अलविदा कमाल खान साहब. श्रद्धांजलि💐#kamalakhan pic.twitter.com/mxOpCDRQ1h
— Rajesh Ranjan Singh (@SRajeshRanjan) January 14, 2022