बर्थडे पर सचिन तेंदुलकर ने लिया ये बड़ा फैसला
भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का आज जन्मदिन है. मगर इस साल उन्होंने अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है. कोरोना वायरस के मद्देनजर इस बार उन्होंने ये फैसला लिया है.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण देश भर में माहौल बेहद संजीदा है. डॉक्टर, नर्स समेत पूरा मेडिकल महकमा कोरोना संक्रमितों के इलाज में लगा हुआ है.
ऐसे में इस साल भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपना 47वां जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है. पुलिस, डॉक्टर जैसे कई कर्मी जो इस समय कोरोना वॉरियर्स के तौर पर अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं, तेंदुलकर ने ये फैसला उनके सम्मान में लिया है.
मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो सचिन इस बार जन्मदिन पर कोई जश्न नहीं मनाएँगे. देश में जो माहौल है वो जश्न या जलसा मनाने का नहीं है. दरअसल सचिन तेंदुलकर को लगता है कि महामारी से लड़ने के लिए फ्रंटलाइन पर डटकर मुकाबला कर रहे कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर, नर्स, मेडिकल स्टाफ, पुलिस कर्मी, सैनिक सभी को उनके कर्तव्य के प्रति आभार व्यक्त करने का सर्वश्रेष्ठ तरीका हो सकता है.
दान भी दिया था
24 अप्रैल 1973 को मुंबई में जन्में सचिन इस साल अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं. कोरोना वायरस से लड़ने के लिए वो 50 लाख रूपये की राशि दान भी कर चुके हैं.
कई रिकॉर्ड के हैं मालिक
सचिन तेंदुलकर के नाम कई बेमिसाल रिकॉर्ड भी है. अपने करियर के दौरान उन्होंने 200 टेस्ट मैच और 463 वनडे खेले. इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए. उनका नाम अक्सर डॉन ब्रेडमैन के साथ लिया जाता है.