आर.एम.एल अस्पताल की कोरोना टीम को ही किया क्वारंटीन
आर.एम.एल में कोरोना का इलाज करने वाली पूरी टीम को ही किया गया क्वारंटीन
दरअसल राममनोहर लोहिया अस्पताल में कोरोना (COVID19) में काम कर रही टीम को 14 दिनों के लिए क्वारंटीन किया गया है।
दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में कोरोना वायरस का उपचार करने वाली पूरी टीम को क्वारंटीन कर दिया है। रविवार शाम एक नर्स में लक्षण मिलने के चलते पूरी टीम को होम क्वारंटीन पर जाने के आदेश दिए गए हैं। सूत्रों ने बताया कि इस टीम में डॉक्टर, नर्स सहित 14 लोग शामिल हैं। ये पहले दिन से आरएमएल अस्पताल के वार्ड नंबर पांच में मरीजों का उपचार कर रहे थे। हालांकि अस्पताल की प्रवक्ता स्मृति तिवारी का कहना है कि फिलहाल कोई भी संक्रमित नहीं है। एहतियात के तौर पर सभी लोगों को होम क्वारंटीन पर दो सप्ताह के लिए रखा है।
वहीं अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक के अनुसार किसी भी डॉक्टर या मेडिकल स्टाफ के संक्रमण की पुष्टि अभी नहीं की है लेकिन सैंपल की जांच रिपोर्ट का इंतजार है।
जानकारी के अनुसार आरएमएल की इसी टीम के तीन डॉक्टर 18 जनवरी से दिल्ली एयरपोर्ट पर विदेश से आने वालों की थर्मल स्क्रीनिंग कर रहे थे। इनमें से कुछ डॉक्टर चीन के वुहान भी गए थे जहां से कई भारतीय नागरिकों के जत्थे को लेकर ये वापस दिल्ली आए थे। इसके बाद दो डॉक्टर खुद से ही होम क्वारंटीन पर चले गए थे।