अधिकारी कोरोना पोजिटिव, कृषि भवन सील
कृषि भवन सील कर दिया गया है. यह कदम मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी विभाग में एक अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उठाया गया है. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के कार्यालय और मध्य दिल्ली स्थित कृषि भवन स्थित उनके मंत्रालय के हिस्से को सील कर दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक यहां पर 19 और 20 मई को सैनिटाइजेशन का काम किया जाएगा.
पहले सील हो चुके हैं कई मंत्रालय
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के मंत्रालय के अंतर्गत खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग और उपभोक्ता मामले विभाग आते हैं. नई दिल्ली में राजपथ क्षेत्र में स्थित कृषि भवन में कृषि, ग्रामीण विकास और पंचायती राज समेत कई अन्य मंत्रालय हैं. बता दें कि इससे पहले दिल्ली में नीति आयोग की बिल्डिंग को भी एक कर्मचारी के पॉजिटिव पाए जाने के बाद सील कर दिया गया था. इसके अलावा शास्त्री भवन की एक मंजिल को भी 5 मई को सील किया गया था। यहां मंत्रालय के एक अधिकारी कोरोना संक्रमित पाया गया था.
बता दें कि देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या ने एक लाख का आंकड़ा पार कर लिया है.देश में कोरोना के अब तक तक 101139 केस आ चुके हैं जिसके साथ ही भारत विश्व में कोरोना वायरस के मामलों को लेकर 11वें स्थान पर हैं. जबकि देश में इस महामारी से अभी तक 3163 लोगों की जान जा चुकी है.