कोरोना से लड़ने के लिए राहुल गांधी ने कह दी ये बड़ी बात, जानें यहां
- राज्यों को संसाधन पूर्ण व आर्थिक तौर पर सशक्त बनाए केंद्र
नई दिल्ली. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरूवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस को हराने के लिए सबसे जरूरी है कि राज्यों में जिला व ब्लॉक स्तर पर काम किया जाए. सरकार को इस दिशा में काम करना चाहिए.
इस समय जरूरी है कि सरकार राज्यों को सशक्त बनाएं. सही मायने में हमारे जिला ओर ब्लॉक स्तर पर डटे योद्धा ही कोरोना से लड़ाई में हमारी ढाल बने हुए हैं. केरल का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जिला व ब्लॉक स्तर पर प्रभावी मशीनरी के कारण ही वायनाड में सफलता मिली है.
कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि मेरी बातों को आलोचनात्मक ढंग से न लिया जाए बल्कि इन्हें एक सुझाव के तौर पर लिया जाए. देश भर में जारी लॉकडाउन से कोरोना को हराना संभव नहीं बल्कि इसे रोका जा सकता है.
वहीं जब लॉकडाउन खत्म होगा तो वायरस के दोबारा फैलने का खतरा बन सकता है. ऐसे में जरूरी है कि सरकार सभी संसाधनों को जुटाकर टेस्टिंग की संख्या को बढ़ाए. इसी के साथ मेडिकल स्ट्रेटजी पर काम शुरू करे ताकि इसका स्थायी समाधान निकल सके.
उन्होंने आगे कहा कि वायरस के खिलाफ लड़ाई टेस्टिंग ही सबसे बड़ा हथियार साबित होगी. टेस्टिंग के जरिए हम वायरस से आगे रहकर उसे हरा सकते हैं. बड़े पैमाने पर टेस्टिंग से अंदाजा लगेगा कि वायरस किस दिशा में बढ़ रहा है. इस तरह वायरस को आइसोलेट कर, उसे टारगेट कर उसके खिलाफ लड़ा जा सकता है.
गरीबों तक पहुंचे राशन
गरीब लोगों की मदद को लेकर राहुल ने कहा कि देश के कई हिस्सों में गोदामों में राशन भरा पड़ा है. मगर लोगों तक राशन की सामग्री नहीं पहुंच रही है. ऐसे में सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि अनाज खराब न हो पाए और जरूरतमंदों तक पहुंच सके.