लॉकडाउन के बीच आज पीएम मोदी करेंगे “मन की बात”, कोरोना वायरस पर होगा केंद्रित
देश भर में 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है. इसी बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मासिक कार्यक्रम “मन की बात” को संबोधित करेंगे. महीने का आखिरी रविवार होने के चलते आज पीएम का कार्यक्रम रेडियो पर सुन सकते हैं. कोरोना वायरस की महामारी और लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम पर देशवासियों की नजरें हैं.
ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी आज के अपने कार्यक्रम के जरिए इस महामारी के कारण देश में चल रहे लॉकडाउन और किसानों को हो रही समस्याओं को दूर करने से संबंधित मुद्दों पर बात कर सकते हैं.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर अपने आज के इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी भी दी. मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण प्रत्येक महीने के अंतिम रविवार को किया जाता है. पीएम मोदी का कहना है कि रेडियो के जरिए कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने में काफी मदद मिलती है. उन्होंने कहा कि इस समय सकारात्मकता को बढ़ावा देने की जरूरत है.