पुलिस ने डॉक्टर से किया दुर्व्यवहार, डॉक्टरों ने हड़ताल पर जाने की दी धमकी
कोरोना वायरस की जंग में इस समय डॉक्टर ही सबसे आगे खड़े होकर लड़ रहे हैं. देशभर के डॉक्टरों की कोशिश है कि जितनी मेहनत से कोशिश हो सके कोरोना वायरस को जड़ से उखाड़ फेंका जाए. इससे पीड़ित मरीजों को भी जल्द से जल्द बेहतर इलाज देने के बाद स्वस्थ कर घर भेजा जाए.
एक तरफ डॉक्टर अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा के साथ निभा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कई शर्मनाक घटनाएं भी सामने आ रही है. ताजा मामला सामने आया है जम्मू से. यहां एक कॉन्स्टेबल ने एसएचओ पंकज सिंह के सामने ही एक डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार किया.
दरअसल रात को एक रेजिडेंट डॉक्टर अपने साथी को इमरजेंसी में दवाईयां पहुंचाने के लिए होटल की तरफ निकले. इस दौरान लॉकडाउन के कारण चल रही नियमित जांच के कारण पुलिस ने उन्हें रोका. इसी के साथ पुलिस ने घर से बाहर निकलने का कारण पूछा. इस दौरान मौके पर मौजूद कॉन्सटेबल ने रेजिडेंट डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार किया.
डॉक्टरों ने दी धमकी
वहीं अब डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार के इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. कोरोना वायरस जैसे संकट के बीच गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टरों ने भी इस मामले पर कड़ा रूख अख्तियार किया है.
कॉलेज के डॉक्टरों ने धमकी दी है कि अगर कॉन्सटेबल ने संबंधित रेजिडेंट डॉक्टर से अपने किए की माफी नहीं मांगी को रेजिडेंट डॉक्टर अस्पताल में काम नहीं करेंगे. डॉक्टरों ने काम और अस्पताल बंद करने की धमकी दी है.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज को कोरोना वायरस के इलाज के लिए प्रेरित किया गया है. इस दौरान अस्पताल में डॉक्टर हर दम मरीजों की सेवा और उनके इलाज में जुटे हुए हैं. ऐसे में जम्मू में अस्पताल में हड़ताल होने से काफी परेशानियां मरीजों को हो सकती हैं.