पीएम मोदी गुरुवार को फिर करेंगे मुख्यमंत्रियों से चर्चा, कोरोना की स्थिति पर होगी समीक्षा
देश में कोरोना के हालातों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) लगातार नजर बनाए हुए हैं. इसी बीच अब पीएम मोदी गुरुवार को सभी राज्यों के मुख्यंत्रियों के साथ संवाद करेंगे. इस दौरान वो कोरोना वायरस की स्थिति और लॉकडाउन के मौजूदा हालातों पर चर्चा होगी.
गौरतलब है कि कोरोना का विकराल रूप दुनिया भर में देखने को मिल रहा है. भारत में भी अबतक डेढ़ हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. तेजी से बदलती स्थिति को देखते हुए दोबारा पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करने जा रहे हैं.
इस दौरान सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ लॉकडाउन की जानकारी लेकर राज्यों की स्थिति पर समीक्षा की जाएगी. वहीं राज्यों में कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार, क्वारंटाइन सेंटर समेत बाकी तैयारियों पर भी चर्चा होगी. इसी के साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने की स्थिति में राज्यों की ओर से क्या चिकित्सकीय तैयारी की गई है और कितने क्वारंटाइन सेंटर स्थापित किए गए हैं, प्रधानमंत्री राज्यों के मुख्यमंत्रियों से इसकी भी जानकारी लेंगे.
आपको बता दें कि ये दूसरा मौका है जब प्रधानमंत्री कोरोना वायरस के मामले पर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बात करेंगे. इससे पहले जब पीएम ने लॉकडाउन घोषित किया था तब भी उन्होंने कोरोना से निपटने की तैयारियों को लेकर चर्चा की थी.
जब से लॉकडाउन लागू हुआ है तब से पीएम लगातार जनता, राज्यों के साथ संपर्क बनाए हुए है. इसके लिए वो नए नए लोगों की मदद लेते रहते हैं. इससे पहले समाचार पत्र और इलेक्ट्रानिक मीडिया के संपादकों और सामाजिक संगठनों से भी गत दिनों वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चर्चा कर चुके हैं.