जानें क्यों 83 दिनों के बाद कोरोना संकट के बीच दिल्ली से बाहर निकले पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी आज अम्फान तूफान प्रभावित राज्यों पश्चिम बंगाल और ओडिशा के हवाई दौरे के लिए निकले हैं. पश्चिम बंगाल में तूफान भीषण तबाही मचा चुका है. माना जा रहा है कि ये तूफान पश्चिम बंगाल में बीते 283 सालों में आया सबसे खतरनाक तूफान है.
पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के दौरे के लिए नई दिल्ली से रवाना हो चुके हैं. वो अम्फान के कारण पैदा हुई परिस्थितियों का जायजा लेंगे. इस दौरान पीएम मोदी हवाई सर्वेक्षण के जरिए हालातों का जायजा लेंगे. इस हवाई सर्वेक्षण में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी उनके साथ होंगी.
इसके बाद पीएम अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. पश्चिम बंगाल के दक्षिण हिस्से में तूफान के कारण अधिक तबाही हुई है. इसी की समीक्षा करने पीएम मोदी शुक्रवार को बंगाल जाएंगे.
83 दिनों बाद बाहर गए पीएम
पीएम मोदी 83 83 दिनों के बाद पहली बार दिल्ली के बाहर जा रहे हैं. कोरोना वायरस संकट के बीच ये पहला मौका है जब पीएम किसी काम के लिए निकले हैं. बीते कई दिनों से पीएम बैठकें भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ले रहे हैं.
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने की दृष्टि से 24 मार्च से देशभर में लॉकडाउन की घोषणा की गई है. इस समय देश में लॉकडाउन का चौथा चरण चल रहा है.
ओडिशा भी जाएंगे पीएम
अम्फान तूफान का असर पश्चिम बंगाल और ओडिशा दोनों राज्यों में हुआ है. पीएम आज दोनों ही राज्यों का हवाई दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी.
ममता ने की थी अपील
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीएम मोदी से अपील की थी कि वो राज्य आकर यहां का दौरा करें. पीएम मोदी ने भी ममता की अपील को स्वीकारते हुए पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाने का निर्णय लिया.