जब पीएम मोदी ने बताया कैसे कोरोना ने बदली सभी की दुनिया
जब से कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन हुआ है तब से कई बार पीएम मोदी देश को अलग अलग जरिए से संबोधित कर चुके हैं. देशवासियों से बात करने का कोई न कोई जरिया पीएम मोदी निकाल लेते हैं.
इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. पीएम मोदी ने खुद अपने ट्वीटर अकाउंट से नहीं बल्कि पीएम ऑफिस के ट्वीटरस अकाउंट से ट्वीट कर कहा कि कोरोना नस्ल, धर्म, रंग, जाति नहीं देखता है. कोरोना संप्रदाय, भाषा और सीमाएं भी नहीं देखता है. इस समय जरूरी है कि एकता-भाईचारा बनाए रखें. पीएम ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में हम सभी एकजुट हैं.
पीएम ने अपने लिंक्डिन पोस्ट में लिखा कि मुश्किल वक्त में हम सबको साथ मिलकर इस चुनौती का सामना करना है. पीएम ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि इस कोरोना वायरस ने हमारी पेशेवर लाइफ को पूरी तरह से बदलकर रख दिया है.
आज के समय में हमारा घर ही ऑफिस बन गया है. इंटरनेट अब मीटिंग रूम की जगह ले चुका है. आज के दिनों में ऑफिस कलिग्स के साथ ब्रेक लेना पूरानी बातें बन चुका है.
दरअसल पीएम मोदी ने “कोविड 19 के दौर में जिंदगी” विषय पर एक लेख लिखा है. इसमें बीते दिनों हमारी जिंदगी में आए बदलावों पर ध्यान दिलाया है. इसमे उन्होंने खासतौर से कामकाजी लोगों से संबंधित कई बातें लिखी है.
खुद भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिग से जुडा
उन्होंने अपने खुद के अनुभव भी इस लेख में साझा किए हैं. उन्होंने लिखा कि अब मंत्रियों, अधिकारियों या देश-विदेश के नेताओं के साथ होने वाली ज्यादातर बैठकें वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही ले रहे हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही वो फीडबैक भी ले रहे हैं. पीएम ने कहा कि वो समाज व दुनिया के लोगों से जुड़ें रहने के लिए फोन से भी बातें कर रहे हैं.