पीएम मोदी करेंगे “मन की बात”, इस मुद्दे पर हो सकता है संबोधन
नई दिल्ली. दुनिया में ऐसे काफी कम नेता हैं जो लगातार जनता से संपर्क साधकर रखना चाहते हैं. उन्हीं में से एक हैं हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. अपने दिन भर के व्यस्त कार्यक्रम के बाद भी वो कभी न कभी समय निकाल ही लेते हैं देश की जनता के लिए, उनसे बात करने के लिए.
इसी कड़ी में रविवार को पीएम मोदी एक बार फिर अपने मासिक रेडियो प्रोग्राम मन की बात के साथ देश की जनता से रूबरू होंगे. हर महीने के अंतिम रविवार को पीएम मोदी “मन की बात” कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित करते हैं.
आमतौर पर उनका संबोधन किसी एक विषय से जुड़ा होता है. इस बार भी माना जा रहा है कि पीएम मोदी कोरोना वायरस और लॉकडाउन से संबंधित मुद्दे पर बात कर सकते हैं. आपको बता दें कि पीएम मोदी ने 14 अप्रैल को खत्म हो रहे लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया था. यानी ये लॉकडाउन का दूसरा चरण चल रहा है.
पीएम का संबोधन सुनें लाइव यहां
अगर आप भी पीएम मोदी का संबोधन लाइव सुनना चाहते हैं तो हमारे ट्वीटर हैंडल पर जाकर सुन सकते हैं. हमारे ट्वीटर हैंडल पर जाने के लिए क्लिक करें यहां @TheDepthnews बता दें कि पीएम मोदी सुबह 11 बजे अपना संबोधन शुरू करेंगे.
पीएम ने मांगे थे सुझाव
इससे पहले पीएम मोदी ने सुझाव भी मांगे थे. इसके लिए उन्होंने ट्वीट किया था. पीएम ने फोन के जरिए जनता को सुझाव देने को कहा था.