जानिए क्याें मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने मांगी माफी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए हुए लॉकडाउन के बीच आज के इस कार्यक्रम की शुरूआत में ही उन्होंने देशवासियों से क्षमा मांगी. पीएम मोदी ने कहा कि कुछ ऐसे फैसले लेने पड़े हैं जिनसे देशवासियों को तकलीफ उठानी पड़ रही है, पीएम मोदी ने गरीबों से विशेषकर क्षमा मांगी है.
अपने संबोधन में उन्होंने आगे कहा कि कुछ फैसलों के कारण आम जनता की जिंदगी में कई परेशानियां आ गई है. खास तौर से गरीबों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि कई लोग ऐसे होंगे जो हमसे नाराज हैं, लेकिन कोरोना से लड़ने के लिए लॉकडाउन का कदम उठाना जरूरी था. कोरोना वायरस इंसान को मारने पर उतारू है. लॉकडाउन लगाने के पीछे सबसे महत्वपूर्ण कारण है आपकी जान बचाना.
इसी के साथ पीएम मोदी ने कहा कि भारत के लोगों को सुरक्षित रखने के लिए महत्वपूर्ण था. कोरोना से मुकाबले के लिए ऐसे फैसलों की जरूरत थी. कोविड 19 से लड़ाई कठिन है.
सिर्फ इतनी ही नहीं पीएम मोदी ने लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जो लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं वो समझते हैं कि कोई भी बाहर कानून तोड़ने जानकर नहीं जाता, लेकिन कुछ लोग ऐसा कर रहे हैं.
पीएम ने ऐसे लोगों से कहा कि अगर वो लॉकडाउन का पालन नहीं करते हैं तो इस बीमारी की रोकथाम मुश्किल होगी. लॉकडाउन को न मानने वाले लोग अपनी जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं.
इसी के साथ पीएम ने मेडिकल स्टाफ की भी भरपूर तारीफ की. उन्होंने कहा कि फ्रंटलाइन पर हमारे सैनिक खड़े हैं, जिनसे हम सभी को प्रेरणा लेने की जरूरत है. सिर्फ यही नहीं कोरोना को हराने वाले साथियों से भी हमें प्रेरणा लेनी चाहिए.