बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर पीएम मोदी कोरोना वॉरियर्स को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज बुद्ध पूर्णिमा के मौके देश को संबोधित करेंगे. ये संबोधन सुबह 8 बजे से 9 बजे के बीच होगा. 03 मई से बढ़े लॉकडाउन 3 के बाद ये पीएम का पहला संबोधन है.
दरअसल आज इंटरनेशनल बुद्धिस्ट कंफेडरेशन एक वर्चुअल प्रार्थना सभा आयोजित कर रहा है. इस प्रार्थना सभा में दुनिया भर के बौद्ध संघ के प्रमुख हिस्सा लेंगे. कंफेडरेशन इस कार्यक्रम को कोरोना वॉरियर्स को सम्मान देने के लिए आयोजित कर रहा है.
इसी दौरान पीएम मोदी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ये जानकारी साझा की गई है. सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी अपने विचार रखेंगे. कार्यक्रम में संस्कृति मंत्रालय और टूरिज्म मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल और केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू भी हिस्सा लेंगे.
कोरोना वॉरियर्स का होगा सम्मान
इस कार्यक्रम के तहत कोरोना संक्रमित, कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे कोरोना वॉरियर्स का सम्मान होगा. कोरोना वायरस संक्रमण, सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन करते हुए ही आज कोई बड़ा आयोजन नहीं किया गया है. हर सावधानी का ध्यान रखते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वर्चुल तरीके से बुद्ध पूर्णिमा मनाई जाएगी.
PMO ने दी जानकारी
पीएम मोदी के इस कार्यक्रम की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से साझा की गई. इस कार्यक्रम के जरिए कोरोना वॉरियर्स और कोरोना पीड़ितों का सम्मान किया जाएगा.
लाइव देखा जाएगा कार्यक्रम
आज के इस कार्यक्रम को लाइव देखा जाएगा. ये कार्यक्रम पवित्र गार्डन लुम्बिनी, नेपाल, महाबोधि मंदिर, बोधगया, भारत, मूलगंध कुटी विहार, सारनाथ, भारत, परिनिर्वाण स्तूप, कुशीनगर, भारत, अनुराधापुरा स्तूप परिसर, श्रीलंका, बौधनाथ, स्वयंंभू, नमो स्तूप और नेपाल के दूसरे लोकप्रिय बौद्ध स्थल पर किया जाएगा.