सितंबर में हजारों मनुष्यों पर होगा कोरोना वैक्सीन का परीक्षण, फार्मा कंपनी फाइजर ने किया दावा
नई दिल्ली. कोरोना वायरस की वैक्सीन ढ़ूंढने का दावा कई देश कर चुके हैं. इसका परीक्षण करने की तैयारी भी हो रही है. अब फाइजर फार्मा कंपनी ने कहा है कि कोरोना वायरस वैक्सीन के लिए सितंबर से मनुष्यों पर परिक्षण होना शुरू होगा.
कंपनी के सीईओ एलबर्ट बूरला ने मंगलवार को ये जानकारी साझा की है. एक बयान जारी कर उन्होंने कहा कि कंपनी वैक्सीन का निर्माण करती है. इस समय वैक्सीन से संबंधित डाटा जुटाया जा रहा है. वैक्सीन की जांच के लिए मानव परीक्षण जरूरी है.
उन्होंने कहा कि कंपनी कई तरह के डाटा को इकट्ठा कर रही है. इसी के साथ परीक्षण की तैयारी भी हो रही है. वैक्सीन की संरचना को लेकर भी कई तरह के प्रयास और रिसर्च की जा रही है. वैक्सीन की जिस संरचना में सफलता मिलेगी, मनुष्यों पर उसी का परीक्षण किया जाएगा. आपको बता दें कि कोरोना वायरस समय के साथ अपनी संरचना में बदलाव करता है.
गेट्स फाउंडेशन भी कोशिश में जुटी
बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन भी वैक्सीन बनाने की कोशिशों में जुटे हुए हैं. फाउंडेशन की सह अध्यक्ष मेलिंडा गेट्स ने उम्मीद जताी है कि उनके प्रयासों से वैज्ञानिक साल के अंत तक वैक्सीन बनाने में सफल होंगे.
हालांकि सिर्फ वैक्सीन बनाने से ही काम नहीं चलेगा. वैज्ञानिकों के सफल होने के बाद वैक्सीन की अरबों डोज तैयार की जाएगी, जिसमें काफी समय लग सकता है. फाउंडेश के वैज्ञानिकों को लगभग सात अरब डोज बनानी पड़ सकती है.
Pingback: कोरोना : भारत में बन रही वैक्सीन पर 24 घंटे में आ सकती है खुशखबरी | TheDepth