पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार चौथे दिन भी वृद्धि, जानिए आपके शहर में कितनी है कीमत
राजधानी में पेट्रोल की कीमत शुक्रवार को 88 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई है। सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार चौथे दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि की है। चार दिन में दाम बढ़ने के बाद डीजल की कीमत में 35 से 38 पैसे तक की वृद्धि हुई तो वही पेट्रोल की कीमत में भी 28 से 29 पैसे तक बढ़ी है। दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल की कीमत अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है।
दोनों ईंधनों की कीमतों में लगातार तीसरे दिन वृद्धि हुई। पेट्रोल के दाम में आज 29 पैसे और डीजल में 38 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। दिल्ली में पेट्रोल अब तक के उच्च स्तर 88.14 रुपए प्रति लीटर जबकि मुंबई में 94.64 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। वहीं दिल्ली में डीजल 78.38 रुपए और मुंबई में अब तक के उच्च स्तर 85.32 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इस साल अब तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमशः 4.24 रुपए व 4.15 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हो चुकी है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको आरएसपी और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।