लोगों के सहयोग के बिना कोरोना से छुटकारा नहीं मिलेगा : स्वास्थ्य मंत्रालय
नई दिल्ली. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देश में लॉकडाउन जारी है. इसी का नतीजा है कि देश के 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 85 जिलों में बीते 14 दिनों से कोरोना वायरस का एक भी नया मामला देखने को मिला है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने सोमवार को बताया कि देश के 16 जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं. इन जिलों में बीते 28 दिनों में कोई मामला सामने नहीं आया है. इस लिस्ट में महाराष्ट्र से गोड़िया, कर्नाटक से देवनागीरि और बिहार से लखीसराय शामिल है.
उन्होंने कहा कि केंद्र की कोशिशों में लोगों की भागीदारी जरूरी है. लोगों के सहयोग के बिना कोरोना के खिलाफ जारी इस जंग को जीतना मुश्किल है. कोरोना को लेकर लोगों के मन में भय बैठ गया है. इस जंग में लगे स्वास्थ्य कर्मियों को पूरा सहयोग मिलना चाहिए।
फ्रंट लीडर के तौर पर डॉक्टर, पुलिसकर्मी और अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी काम में जुटे हुए हैं. कोरोना संक्रमण को सामाजिक कलंक नहीं बनने देना है.
1.5 करोड़ लोगों को रोजाना भोजन दिया जा रहा है- परमेश्वरन अय्यर
कोरोना वायरस के संकट के दौरान कोई भूखा न सोए इसके इंतजाम भी सरकार कर रही है. इसी सिलसिले में एम्पावर्ड कमेटी 5 के अध्यक्ष और पेयजल व स्वच्छता विभाग के सचिव परमेश्वरन अय्यर ने कमेटी की रिपोर्ट देते हुए कहा कि सरकार गैर सरकारी संस्थाओं की मदद से मौजूदा समय में देश के सभी राज्यों में 1.5 करोड़ लोगों को भोजन उपलब्ध करा रही है.