फील्ड असिस्टेंट पद पर निकली सरकारी नौकरी, ऐसे करें अप्लाई
नई दिल्ली. ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) ने अलग अलग पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इस संबंध में आयोग ने नोटिफिकेशन जारी की है. आयोग में ये भर्तियां फील्ड असिस्टेंट के पदों पर होने जा रही हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 सितंबर, 2020 है. इस पदों पर नौकरी पाने के इच्छुक लोगों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अभ्यार्थी आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं.
ये है पदों का विवरण :
पद का नाम – फील्ड असिस्टेंट
पदों की संख्या – 22 पोस्ट
इस आयु के लोग करें अप्लाई
इस पद के लिए वो उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं जिनकी आयु 20 वर्ष पर पहुंच चुकी है. इस पद के लिए अधिकतम 32 वर्ष के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं.
ये है शैक्षिक योग्यता
उम्मदीवार को कम से कम स्नातक होना जरूरी है. इससे कम योग्यता वाले उम्मीदवार अप्लाई नहीं कर सकते. शैक्षिक योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
ये हैं महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की शुरुआती तिथि : 28 अगस्त, 2020
ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि : 28 सितंबर, 2020
ऐसी होगी आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवार को आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद संबंधित पोस्ट की नोटिफिकेशन को डाउनलोड करें. इस नोटिफिकेशन में दी गई गाइडलाइन्स के मुताबिक अंतिम तिथि से पहले पूरा कर लें.
ऐसे होगा योग्य अभ्यार्थी का चयन
इस पद के लिए अभ्यार्थी का चलन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा.