पीएम की अपील पर आज देश रोशनी कर देगा एकता का संदेश, रात नौ बजे होगा अद्भुत नजारा
भारत को कोरोना को हराना है. इसके लिए जितने जतन करने पड़ेंगे देशवासी सब करने को तैयार हैं. इसी जोश के साथ आज रात 9 बजे भी पूरा देश अपने घरों की छत और बालकनी पर मोमबत्ती, दीयों की रौशनी करेगा.
गौरतलब है कि भारत में कोरोन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अबतक भारत में तीन हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. संकट के इस दौर में देशवासी घरों में रहकर सख्ती से लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस दिशा में कदम आगे बढ़ाने की अपील की है.
इसी अपील को लागू करते हुए आज रात नौ बजे पूरा देश लाइटें बंद रखेगा. इसी के साथ सभी लोग दीया, मोमबत्ती, टॉर्च या फिर मोबाइल की लाइट लेकर घरों के बाहर रोशनी करेंगे. इसी के साथ ये संदेश दिया जाएगा कि कोरोना को हराने के लिए पूरा देश एकजुट है. कोरोना को हम मिलकर हराएंगे.
दरअसल शुक्रवार को पीएम मोदी ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा था कि रविवार को सभी को मिलकर कोरोना को चुनौती देनी है. हमें मिलकर प्रकाश करना होगा ताकि हमारी रोशनी की ताकत से कोरोना हार जाए. देश की 130 करोड़ जनता को इस महाशक्ति जागरण में हिस्सा लेकर शक्ति का अपनी ताकत का प्रदर्शन करना है.
पीएम ने अपने संबोधन में कहा था कि भारतीय परंपरा में जनता को ईश्वर का स्वरूप माना जाता है. रविवार को होने वाले प्रकाशउत्सव की मुख्य कर्ताधर्ता भी जनता ही होगी. जनता को मिलकर महाशक्ति का परिचय देना होगा. उन्होंने कहा कि हम सभी को आज मन में संकल्प करने की जरूरत है कि हम अकेले नहीं है. कोई भी इस जंग में अकेला नहीं है. देश के सभी 130 करोड़ देशवासियों का सिर्फ एक ही मकसद है.
पीएम ने अपने इस वीडियो संदेश में 22 मार्च के जनता कर्फ्यू का भी जिक्र किया. लोगों ने जिस सख्ती के साथ जनता कर्फ्यू का पालन किया उसके लिए पीएम ने लोगों का धन्यवाद किया. पीएम ने कहा कि देश की जनता ने इस दिन एक मिसाल कायम की थी.