नर्सिंग यूनियन ने किया हड़ताल का ऐलान
अम्बेडकर में नर्सिंग स्टाफ रहेगा हड़ताल पर
पश्चिमी दिल्ली,
रोहिणी स्थित बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में सोमवार को नर्सिंग स्टाफ हड़ताल पर रहेगा। उनका कहना है कि उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर कुछ मांगे की है लेकिन अस्पताल प्रशासन ने उनकी मांगे मनाने से इंकार कर दिया जिसके चलते नर्सिंग स्टाफ सोमवार को हड़ताल पर रहेगा। नर्सिंग यूनियन का कहना है कि अस्पताल प्रशासन के साथ हुई मीटिंग के बाद उन्होंने यहा फैसला लिया है।
मीटिंग के दौरान डॉ धनकर ने यूनियन के लोंगो की मांगे सुनी लेकिन लिखित में किसी भी तरह का कोई भी आश्वासन देने से मना कर दिया, उन्होंने कहा कि एमएस साहब ने इन मांगों पर लिखित आश्वासन देने से मना किया है। वही सुरक्षा को लेकर मांगे पूरी न होने पर कल 10 बजे से नर्सिंग स्टाफ हड़ताल पर रहेगा।