कोरोना के बीच नर्सिंग स्टाफ का ऐलान, ड्यूटी के बाद एक्सट्रा टाइम में भी करेंगे काम
कोरोना वायरस से निपटने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. इसी बीच दिल्ली के लेडी हार्डिंग अस्पताल में नर्सों ने मिसाल पेश की है. लेडी हार्डिंग अस्पताल के कॉन्ट्रैक्ट प्रणाली पर काम कर रहे मेल स्टाफ नर्स और सीनियर नर्सिंग स्टाफ हेड ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए अपने कदम आगे बढ़ाए हैं.
सीनियर नर्सिंग स्टाफ हेड का कहना है कि हम 24 घंटे लेडी हार्डिंग अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ की ओर से मरीजों को सेवा देखभाल और सेवा करेंगे. इसके बाद कोरोना संकट के दौरान ही नर्सों से 24×7 सेवाएं ली जा सकेंगी. इस खास काम के लिए अस्पताल में टीम बना ली है, जिससे जब भी जरूरत होगी नर्स स्टाफ से की टीम से अतितिक्त सेवा ली जा सकेंगी.
खास बात है कि नर्स अपनी ड्यूटी के बाद एक्सट्रा समय देकर भी काम करने को तैयार हैं. ये सभी कर्मचारी कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले नर्सिंग स्टाफ हैं. सिर्फ इतना ही नहीं स्टाफ का कहना है कि वो कोरोना के मरीजों की सहायता करने के लिए भी पूरी तरह से अपनी जिम्मेदारी उठाएंगे.
अब लेडी हार्डिंग अस्पताल में कांटेक्ट प्रणाली पर काम करने वाले 130 लोगों का स्टाफ अस्पताल के सीनियर अधिकारियों को अपने हस्ताक्षर किया हुआ ज्ञापन पत्र सौंपने की बात कर रहा है. विपरीत हालातों में काम करने का यह जज्बा समाज के और भी जिम्मेदार लोगों के लिए मिसाल कायम कर रहा है.