हिंदूराव अस्पताल की एक नर्स और कोरोना पॉजिटिव
नई दिल्ली. दिल्ली के कई अस्पतालों में कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज हो रहा है. मगर इसी के साथ कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. खासतौर से अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ लगातार कोरोना संक्रमित हो रहे हैं.
अब उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सबसे बड़े अस्पताल हिंदूराव में एक और नर्स कोरोना पीड़ित मिली है. माना जा रहा है कि इस नर्स को भी पहले पीड़ित मिली नर्स के कारण कोरोनना हुआ है.
इस मामले की जानकारी बृहस्पतिवार को मिली. संबंधित नर्स की रिपोर्ट आज ही आई है. अस्पताल ने पहले से ही नर्स को क्वारंटाइन में रखा हुआ है.
निगम से मिली जानकारी के मुताबिक अस्पताल में नर्स के संपर्क में चार और लोगों के आने की बात सामने आई थी. इन सभी की कोरोना जांच की गई. इन्हें चार में से तीन की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि एक नर्स कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
जानकारी के मुताबिक बीते 27 अप्रैल को नर्स का कोरोना टेस्ट हुआ था. वहीं अस्पताल के 42 अन्य लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. गौरतलब है कि हिंदूराव अस्पताल में कुछ दिनों पहले एक नर्स कोरोना पॉजिटिव मिली थी, जिसके बाद अस्थाई रूप से अस्पताल को बंद कर दिया गया था. इसे सैनेटाइज करने का काम भी किया गया था. अस्पातल में काम करने वाले और नर्स के संपर्क में आए 76 लोगों को क्वारंटाइन कर उनकी कोरोना जांच की गई थी. आज जिस नर्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वो अस्पताल का दूसरा मामला है.