सार्क देशों में 83 हजार के पार पहुंचा कोरोना का आंकड़ा
नई दिल्ली. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं के मुताबिक पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 36,60,829 है. कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी अब बढ़कर 2,52,682 तक पहुंच चुका है. हालांकि गनिमत है कि इस वायरस से अबतक 1,204,210 लोग ठीक हो चुके हैं. अस्पताल में इलाज कराने के बाद उन्हें छुट्टी मिल गई है.
वहीं इस समय दुनिया के कई देशों की हालत कोरोना के कारण बेहद खराब है. अगर सार्क देशों की बात करें तो यहां भी स्थिति सुधरी हुई नहीं है. कोरोना वायरस के सार्क देशों में 83,515 मरीज हो चुके हैं. ये आंकड़ा हर बीतते दिन के साथ बढ़ता ही जा रहा है, जो सबके लिए चिंता का विषय है.
अफ़गानिस्तान
सार्क देशों के सदस्य अफ़गानिस्तान में अबतक 3,224 मामले सामने आ चुके है. देश में अबतक 95 लोगों की मौत हुई है. यहां 421 लोग कोरोना का इलाज कराने के बाद ठीक हो चुके हैं. कोरोना के बढञते मामलों को देखते हुए यहां भी 5 मई तक सरकार ने लॉकडान लगाया है.
बांग्लादेश
बांग्लादेश में कोरोना के अबतक 10,929 मामले सामने आ चुके हैं. वायरस के कारण 183 लोगों की जान जा चुकी है. अबतक 1403 लोग वायरस संक्रमण झेलने के बाद ठीक हो चुके है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यहाँ 5 मई तक लॉक डाउन लगाया गया है.
भूटान
भूटान में कोरोना के अबतक मात्र सात मामले सामने आए हैं. यहां किसी व्यक्ति की मौत की खबर नहीं है. 7 मामलों में 5 मामलों में लोग ठीक होकर अस्पताल से घर भी जा चुके हैं. कोरोना को शुरूआती स्तर पर रोकने के लिए ही यहां पॉर्शियल लॉकडाउन लगाया गया था.
भारत
भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. यहां अबतक 46,476 मामले सामने आ चुके हैं. यहां मरने वालों की संख्या 1571 पर पहुंच चुकी है. कोरोना से ठीक होने वाले देश में 12,849 लोग है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यहां 17 मई तक का लॉक डाउन लगाया गया है.
मालदीव्स
मालदीव्स में अबतक कोरोना के 541 मामले दर्ज हुए हैं. आंकड़ों के अनुसार वायरस के कारण एक व्यक्ति की जान गई है. अबतक 18 लोगों को अस्पताल से ठीक होने के बाद छुट्टी मिली है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यहाँ पार्शियल लॉक डाउन लगाया गया था.
नेपाल
नेपाल में कोरोना के 82 मामले सामने आ चुके हैं. वायरस से किसी की जान नहीं गई है. अबतक 16 लोग रिकवर हो चुके हैं.
पाकिस्तान
पाकिस्तान में अबतक कोरोना के 21,501 मामले रिपोर्ट किए गए हैं. वायरस संक्रमण का शिकार होकर अबतक 486 लोगों की मौत हो चुकी है. अस्पताल में इलाज कराने के बाद अबतक 5,782 लोगों की सेहत ठीक हो चुकी है.
श्रीलंका
श्रीलंका में अबतक कोरोना के 755 मामले दर्ज सामने आए हैं. गए हैं. देश भर में नौ लोग ऐसे हैं जो वायरस के कारण जान से हाथ धो बैठे हैं. अस्पताल में इलाज कराने के बाद 197 लोग ठीक भी हुए हैं.