गुजरात में बना 2200 बेड का अस्पताल, कोरोना मरीजों के लिए होगा इस्तेमाल
कोरोना से जूझ रहे देश में हर रोज कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बीते कुछ दिनों में ये आंकड़ा ज्यादा तेजी से बढ़ा है. कोरोना के खिलाफ जारी इस जंग में केंद्र सरकार, राज्य सरकार से लेकर आम जनता तक अपनी भागीदारी निभा रही है.
सरकारें कोरोना को दूर करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही हैं. वहीं अब गुजरात सरकार ने इसी दिशा में नई सफलता हासिल की है. गुजरात सरकार ने सिर्फ छह दिनों मेें 2200 बेड़ों का अस्पातल बनाकर तैयार किया है.
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने मीडिया को बताया कि कोरोना मरीजों को बेहतर मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि कोविड 19 से संबंधित 4 नए अस्पताल अहमदाबाद, राजकोट, सूरत और वडोदरा में शुरू किए गए हैं. सरकार ने एक सप्ताह पहले इन अस्पतालों के निर्माण करने का फैसला लिया था.
वहीं स्वास्थ्य सचिव जयंती रवि ने मीडिया को बताया कि अहमदाबाद में 1200 बेड्स की है. ये अस्पताल सरकार का पहले से है, जिसे शुरू करना बाकी थी. फिलहाल कोरोना को लेकर पैदा हुई गंभीर स्थिति को देखते हुए इसे कोरोना के लिए उपयोग में लाया जाएगा. इस अस्पताल की जिम्मेदारी आईएएस पंकज कुमार को सौंपी गई है.
इसके अलावा सूरत में के अस्पताल में आईसीयू के 40 बेड और जनरल वॉर्ड में 140 बेड का इंतजाम है. वहीं वडोदरा स्थित अस्पताल में 50 आईसीयू में और 200 जनरल बेड्स का बंदोबस्त है. राजकोट ICU के 40 और जनरल के 160 की सुविधा है.