नए दिशा-निर्देशों का सख्ती से कराएं पालन, गृह सचिव का राज्यों को लिखा पत्र
नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए गृह मंत्रालय ने जहां बुधवार को एक नई एडजवाइजरी जारी की है. इस नई एडवाइजरी के संबंध में गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों को पत्र भी लिखा है.
इस पत्र में कहा गया है कि नए दिश निर्देशों का सख्ती से पालन करवाया जाए. इनका पालन करने में कहीं कोई कोताही न बरती जाए. नई गाइडलाइन में कई क्षेत्रों को 20 अप्रैल से सशर्त काम करने की अनुमति दी गई है.
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित करते हुए बताया था कि लॉकडाउन को तीन मई तक के लिए बढ़ाया जा रहा है. बुधवार यानी आज से लॉकडाउन 2 शुरू हो चुका है.
वहीं देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 हजार को भी पार कर गई है. बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1076 मामले देखने को मिले हैं. अबतक 38 लोगों की जान कोरोना संक्रमण के कारण जा चुकी है.
ऐसी गंभीर स्थिति को देखते हुए ही गृह मंत्रालय ने नई और रिवाइज की गई गाइडलाइन जारी की है.