कोरोना से निपटने के लिए तैयार हुई स्वदेशी एंटीबॉडी किट “एलिसा”
कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए लगातार नए नए प्रयोग-रिसर्च की जा रही है. इसी बीच भारत ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. भारत ने एक ऐसी किट तैयार की है जो मानव शरीर में कोरोना की एंटीबॉडी होने का पता लगाएगा.
पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वॉयरोलॉजी और आईसीएमआर ने मिलकर स्वदेशी तकनीक पर आईजीजी एलिसा टेस्ट किट को बनाया है.
स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीटर के जरिए ये जानकारी साझा की. उन्होंने लिखा कि पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ने कोविड 19 के एंटीबॉडी का पता लगाने के लिए पहली स्वदेशी एंटी सॉर्स सीओवी 2 मानव आईजीजी एलीसा किट तैयार करने में सफलता हासिल कर ली है.
ज्यादा सैंपल लेने में सक्षम
इस किट की खासियत है कि ये मात्र 2.5 घंटों में 90 सैंपल ले सकती है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस किट को मुंबई में दो जगहों पर मान्य किया गया है. जांच में इसके नतीजे सटीक आए हैं. कुछ समय में इस किट का बड़े पैमाने पर उत्पादन किया जाएगा.