दिल्ली के मंगोलपुरी में भाजपा कार्यकर्ता की चाकू गोदकर हत्या
दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में रिंकू शर्मा नामक युवक की कल रात पड़ोसियों ने लाठी-डंडे से पीटकर व चाकू घोंप कर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
अब इस मामले में राजनीति तेज होती जा रही है। ऐसा आरोप लगाया जा रहा है कि रिंकू शर्मा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण आंदोलन से जुड़ा हुआ था और मारपीट का कारण भी उसका राममंदिर निर्माण कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना ही था।
बीती रात पड़ोसी उसके घर में घुसे और मारपीट की जिसके बाद रिंकू शर्मा ने दम तोड़ दिया। भाजपा नेता इस मामले को राम मंदिर निर्माण से जोड़ कर देखने लगे हैं और आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी गर्म होने लगा है