दिल्ली में 400 से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित : सत्येंद्र जैन
नई दिल्ली. कोविड-19 के हॉटस्पॉट दिल्ली में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. परेशानी की बात है कि कोरोना संक्रमण का शिकार खुद स्वास्थ्यकर्मी (डॉक्टर, नर्स, स्टाफ आदि) भी हो रहे हैं. स्वास्थ्यकर्मियों के संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है.corona positives,
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि वायरस संक्रमण की चपेट में आने के कारण अबतक दिल्ली में 115 लोगों की जान जा चुकी है. इनमें से नौ लोगों की मौत की जानकारी हाल ही में मिली है.
400 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी पीड़ित
हैरान करने वाली बात है कि कोरोना संक्रमण से दिल्ली में 400 से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मी पीड़ित हैं. मंत्री ने कहा कि कोरोना के मरीजों को देखने में सबसे अधिक फ्रंटलाइन वर्कर्स रहते हैं. ऐसे में इन्हें संक्रमण का खतरा अधिक रहता है.
इसी के साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 7998 तक पहुंच चुकी है. बुधवार को भी कोरोना के 359 नए मामले सामने आए हैं. काफी लंबे समय से दिल्ली हॉटस्पॉट बना हुआ है.
5 लाख लोगों ने दिए सुझाव
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से लॉकडाउन खोलने को लेकर सुझाव मांगे थे. जनता ने सीएम की अपील पर 5 लाख से अधिक सुझाव भेजे हैं. सभी को प्रॉसेस कर रहे है समीक्षा के बाद नई पॉलिसी भी लाई जाएगी.