देश में 12 हजार के पार पहुंची कोरोना के मरीजों की संख्या, 400 से अधिक की मौत
देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गुरूवार की सुबह कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा भारत में 12 हजार को भी पार कर गया. वहीं वैश्विक महामारी कोरोना से बीते 24 घंटों में 941 नए मामले सामने आए हैं.
इसी के साथ देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 12380 तक पहुंच चुकी है. कोरोना के आकड़ें बढ़ने के साथ ही कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. बीते 24 घंटों मे कोरोना से 37 मौतें हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि कोरोना के कारण अबतक 414 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 76 विदेशी मरीज भी शामिल हैं. वहीं अबतक स्वस्थ्य हो चुके लोगो की बात करें तो कोरोना संक्रमण को हराकर 1489 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं. इन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.
इन राज्यों में ज्यादा मामले
भारत में कोरोना के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में देखने को मिल रहे है. यहां कोरोना संक्रमण के नए मामले तेजी से सामने आ रहे है और मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. इसके बाद दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और गुजरात में भी मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
वहीं कुछ राज्यों में नए मामले आने की संख्या काफी कम है, जो राहत की बात है. इनमें केरल से सबसे आगे हैं. केरल में अबतक 388 कोरोना के मामले सामने आए हैं, जिनमें से 218 लोग ठीक हो चुके हैं. यहां अबतक तीन लोगों की मौत हुई है.
ये हैं राज्यों के आंकड़ें
कोरोना के मरीजों की संख्या राज्यों में इस तरह से है-
अंडमान और निकोबार- 11, आंध्रप्रदेश में 525, अरुणाचल प्रदेश- 1, असम- 33, बिहार-70, छत्तीसगढ़-33, दिल्ली – 1578, गोवा -7, गुजरात- 766, हरियाणा-205, हिमाचल प्रदेश-35, झारखंड-28, कर्नाटक- 279, केरल -388, मध्यप्रदेश- 987, महाराष्ट्र- 2916, मणिपुर-2, मिजोरम-1, मेघालय-7, नागालैंड-0(मरीज को असम भेजा गया), ओडिशा-60, पुदुचेरी-7, पंजाब-186, राजस्थान- 1023, तमिलनाडु- 1242, तेलंगाना- 647, त्रिपुरा-2, चंडीगढ़-21, जम्मू और कश्मीर-300, लद्दाख-17, उत्तरप्रदेश में 735, उत्तराखंड -37, पश्चिम बंगाल-231 मामले सामने आ चुके हैं.