कोरोना वायरस के एक हफ्ते में सामने आए 10 हजार मरीज
- 6869 मरीज इलाज के बाद हुए स्वस्थ्य
नई दिल्ली. कोरोना वायरस के मामले इतनी तेजी से बढ़ रहे हैं कि बीते एक हफ्ते में लगभग 10 हजार नए मरीज सामने आए हैं. मंगलवार की सुबह कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 29 हजार के पार पहुंच चुकी है.
बीते 24 घंटों की बात करें तो 1543 नए मामले सामने आए हैं. दशभर में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अब 29435 हो गई है. लॉकडाउन के बाद भी कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
कोरोना वायरस से होने वाली मौतें का जिक्र करें तो बीते 24 घंटे में 62 जानें गई हैं, जिससे मरने वालों का आंकड़ा 934 पर पहुंच गया है. अबतक 685 मरीज बीते एक दिन में स्वस्थ्य हुए हैं. अबतक स्वस्थ्य हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 6869 पहुंच चुकी है.
एक सप्ताह में 10 हजार से ज्यादा मामले
सप्ताह भर पहले यानी 21 अप्रैल को कोरोना वायरस के 18985 मामले ही थे. आज ये आंकड़ा बढ़कर 29435 पर पहुंच चुका है. यानी सिर्फ सात दिनों में 10450 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान अगर मरने वालों की बात करें तो 21 अप्रैल को ये आंकड़ा 603 था जो की आज बढ़कर 934 पर पहुंच गया है. यानी हफ्ते भर में 331 लोगों की जान कोरोना के कारण गई है. औसतन एक दिन में 47 लोगों की मौत हो रही है.
कई राज्यों में बढ़े मामले
देश में कोरोना के ज्यादातर मामले महाराष्ट्र, राजस्थान, आंध्रप्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में देखने तो मिले हैं. कोरोना के कारण राज्यों में कई इलाकों को रेड जोन घोषित किया है. इन राज्यों में देश के कुल मामलों के 75% मामले देखने को मिले हैं.
हर राज्य में इतने मामले
अंडमान और निकोबार में 33, आंध्रप्रदेश में 1183 (+122), अरुणाचल प्रदेश में 1, असम में 36, बिहार में 345 (+71), छत्तीसगढ़ में 37, दिल्ली 3108 (+190), गोवा में 7, गुजरात में 3548 (+247), हरियाणा में 297 (+7), हिमाचल प्रदेश में 40, झारखंड में 82, कर्नाटक में 512 (+11), केरल में 481 (+23), मध्यप्रदेश में 2168 (+72), महाराष्ट्र में 8590 (+422), मणिपुर में 2, मिजोरम में 1, मेघालय में 12, ओडिशा में 118(+15), पुदुचेरी में 8(+1), पंजाब में 313, राजस्थान में 2262(+77), तमिलनाडु में 1937(+52), तेलंगाना में 1004(+2), त्रिपुरा में 2, चंडीगढ़ में 40 (+10), जम्मू और कश्मीर में 523(+69), लद्दाख में 20(+2), उत्तरप्रदेश में 1955(+87), उत्तराख्ड में 51(+1), पश्चिम बंगाल में 697(+48) मामलों की पुष्टि हो चुकी है.