मोहल्ला क्लिनिक नहीं खोलने पर डॉक्टरों को देना होगा जवाब
देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है. इस समय अगर कोई जी जान से देश की सेवा में जुटा हुआ है तो वो हैं हमारे देश के मेडिकल फिल्ड से जुड़े लोग. पीएम मोदी भी बीते दिनों मेडिकल फिल्ड से जुड़े लोगों को धन्यवाद कर चुके हैं. इसी कड़ी में उन्होंने महाराष्ट्र की नर्स से भी बात की थी.
वहीं इसी बीच दिल्ली में बने मोहल्ला क्लिनिक को खोलने में लापरवाही देखने में आई है. ऐसे में लापरवाही करने वाले डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात सामने आ रही है. इस संबंध में सरकार ने नोटिस जारी कर डॉक्टरों से जवाब मांगा है.
दरअसल कोरोना वायरस के कारण दिल्ली सरकार ने 50 से अधिक उम्र वाले डॉक्टरों को मोहल्ला क्लिनिक नहीं आने पर छूट दी थी. हालांकि डॉक्टर मोहल्ला क्लिनिक क्यों नहीं आ रहे हैं इसका वैध कारण होना भी जरूरी है. यानी जिन्हें डॉयबिटिज. सांस संबंधित बिमारी है अन्य दिक्कत है उन्हीं को क्लिनिक में न आने की हिदायत थी.
वहीं जिन डॉक्टरों की उम्र 50 वर्ष से कम है उनके लिए मोहल्ला क्लिनिक खोलना बेहद जरूरी था ताकि स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से चलें और जनता का काम न रूके.
वहीं देखने में आया कि बीते 23 मार्च से 28 मार्च तक के बीच 50 वर्ष से कम उम्र ते कई डॉक्टरों ने भी मोहल्ला क्लिनिक नहीं खोला था. ऐसे में सरकार ने लिखित तौर पर ऐसी लापरवाही करने वाले डॉक्टरों से जवाब मांगा है.