बैठक में खास मास्क पहने दिखे पीएम मोदी, दिया ये संदेश
कोरोना के कारण देश भर में लॉकडाउन हो रहा है. लॉकडाउन के बावजूद भी कोरोना संक्रमितों के कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं. देश में अबतक कोरोना संक्रमितों के 7 हजार से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.
इसी बीच इस समय पीएम मोदी भी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ लॉकडाउन बढ़ाने के मामले पर बैठक कर रहे हैं. वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही इस बैठक में पीएम मोदी मास्क पहने नजर आए.
इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम अलग अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं. यहां उन्होंने वायरस की स्थिति को लेकर चर्चा की है. वहीं बैठक में पीएम गम्छे का बना मास्क पहने नजर आ रहे हैं.
पीएम मोदी ने जिस तरह से गम्छे का मास्क पहना है वो एक खास संदेश भी देता दिख रहा है. यानी की अगर आपके पास घर पर मेडिकल शॉप से खरीदा हुआ मास्क या दूसरा मास्क उपलब्ध नहीं है तो घर पर बना मास्क पहनें, मगर बिना मास्क के न निकलें.